उत्तर पूर्वी दिल्ली से हिंसा की जो खबरें आ रही हैं वह परेशान करने वाली हैं। वही उत्तर-पूर्वी दिल्ली जो साम्प्रदायिक हिंसा का एक साल पहले ही शिकार हुआ था। सवाल यही है कि आखिर हिंसा को अंजाम देने वालों को कहां से ताकत मिलती है ?
एक तरफ तो वे छात्र-छात्राएं हैं जिन्हें आज तक यूएपीए में बंद किया हुआ है और दूसरी तरफ अजय गोस्वामी जिसे साम्प्रदायिक हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था वह न सिर्फ जमानत पर रिहा हो गया, बल्कि उसने एक बार फिर से वैसी ही कार्यवाही को अंजाम दिया है। एक मुसलमान लड़के को बुरी तरह से मारकर जयकारा और मुर्दाबाद के नारे लगवाए गए और उसका वीडियो बनाकर फैलाया गया। इसका मक़सद स्पष्ट है – एक बार फिर से साम्प्रदायिक हिंसा को उकसाने की यह कार्यवाही है।
अजय गोस्वामी उसी गांव गढ़ी मांडू का है जहां एक साल पहले कई अल्पसंख्यक समुदाय के घरों में आग लगाया गया था। उन्हीं पीड़ितों में से एक परिवार का वीडियो आज आया कि देर रात बाहर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल को किसी ने आग लगा दी।
यह सब एक गंभीर षडयंत्र का हिस्सा दिखाई दे रहा है। इन षड्यंत्रकारी तत्त्वों को भाजपा-आरएसएस की सरकार का सीधा समर्थन है। दिल्ली पुलिस सीधे गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पक्षधरता दिखा रही है। उसी के इशारे पर एक तरफ तो निर्दोष आंदोलनकारियों के ऊपर यूएपीए लगाकर जेल में बंद किया जा रहा है और दूसरी तरफ ऐसे अपराधियों को तुरंत जमानत मिल जाती है। दिल्ली पुलिस के संरक्षण के बिना इतनी हिम्मत ये अपराधी नहीं कर सकते। एक वर्ष पूरा होने पर एकबार फिर से साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
यह ठीक है कि पुलिस ने अजय गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है, परंतु उस षडयंत्र को उजागर करने और उत्तर-पूर्व दिल्ली की जनता में विश्वास कायम करने के लिए यह काफी नहीं है। दंगाइयों के मनोबल को तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस आखिर क्या कर रही है ?- यह आम जनता का सवाल है।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की दिल्ली राज्य कमेटी इन घटनाओं की कठोर शब्दों में निंदा करती है। इसके साथ ही गृहमंत्रालय और दिल्ली पुलिस को आगाह करती है कि समय रहते वह सकारात्मक हस्तक्षेप करे।
The reports of violence coming from North East Delhi are disturbing. The same North-East Delhi which had undergone the worst communal violence a year earlier and the moot point is where do the perpetrators of violence get their strength from?
On the one hand, there are students who have been locked up in UAPA till date and on the other hand persons like Ajay Goswami who was arrested in the communal violence case was not only released on bail but relentlessly trying incite communal violence through his actions. His latest action is mercilessly beating a Muslim boy and making him raise slogans of Jayakara and Murdabad and trying to circulate it as a short video, all of it is aimed at inciting communal violence all over again.
Ajay Goswami belongs to the same village Garhi Mendu where several houses belonging to the minority community were set on fire a year ago. A video of one of the affected family members came out today in which unidentified people have put their motorcycle on fire which was parked outside their house late in the night.
All this appears to be part of a serious conspiracy with the conspirators enjoying the support of the RSS-BJP government at the centre. The Delhi Police is totally partisan towards these elements under the leadership of Home Minister Amit Shah. On the one hand, innocent people are serving jail term under UAPA and criminals like Ajay Goswami is released on bail unchallenged by the Delhi Police. It is obvious that the Delhi Police is hand in glove with these criminals. All these are blatant efforts to flare up communal passion in a Delhi locality which is just limping back to normalcy.
Its a fact that the police have arrested Ajay Goswami but it is simply not enough to unravel the conspiracy and build confidence among the people of North-East Delhi. The question among the public is what is the Delhi Police doing to break the backbone of these rioters?
The Communist Party of India (Marxist) Delhi State Committee strongly condemns these incidents. It warns the Home Ministry and Delhi Police of the situation and appeal to take all necessary steps to bring peace in the area.
KM Tiwari
Secretary, Delhi State Committee, CPI (M)