
बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज सीपीआईएम गाजियाबाद द्वारा विभिन्न इलाकों में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। सीपीआईएम कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और मोदी सरकार से पूछा गया कहां हैं अच्छे दिन? आज पेट्रोल डीजल गैस और खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी की कमर टूट गई है ,मोदी सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है ,अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब होता जा रहा है मोदी और योगी सरकार को विदा करने का समय आ गया है और इसी से जनता के अच्छे दिन आएंगे। आज के प्रदर्शन की मुख्य मांगे महंगाई पर रोक लगाई जाये,सभी को राशन फ्री दिया जाये, सभी को वैक्सीन फ्री दी जाये,जरूरतमंदों को 7500/ रुपए 6 माह तक आर्थिक मदद दी जाये, पेट्रोल- डीजल-गैस के बढ़े दाम वापस लिए जाएं ,बंदी- तालाबंदी- छटनी- बैठकी पर रोक लगाई जाए ,बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए।




आज गाजियाबाद की संजय नगर ,कल्लूपुरा ,मुंबई योजना, दीनदयालपुरी ,नंद ग्राम ,काशीराम योजना, प्रताप विहार ,विजय नगर, मोदीनगर , देवेंद्र पुरी,मुस्तफाबाद लोनी, नीलमणि कॉलोनी ,बीएल एनक्लेव ,न्यू हिंडोन विहार, राजीव कॉलोनी ,प्यारेलाल कॉलोनी ,करहेड़ा झुग्गी,वसुन्धरा सेक्टर 15,झंडापुर सौर ऊर्जा मार्ग, राणा मोहल्ला कड़कड़ मॉडल ,मंगल बाजार कड़कड़ मॉडल ,इंद्रप्रस्थ कॉलोनी ,कड़कड़ मॉडल, हरिजन मोहल्ला कड़कड़ मॉडल ,प्रेम नगर लोनी, कमलानगर झुग्गी सिहानी आदि कालोनियों/ बस्तियों में 27 स्थानों पर प्रदर्शन किए गए और शहीद कॉमरेड सफदर हाशमी स्मारक स्थल से सब्जी मंडी झंडापुर तक जुलूस निकाला गया। प्रदर्शन में कुल 648 लोगों ने भाग लिया। आज के प्रदर्शन मैं कामरेड बृजेश कुमार सिंह ,ईश्वर त्यागी, जीएस तिवारी, नीरू सिंह, रेनू झा ,रविंद्र कुमार ,जेपी शुक्ला ,श्री कृष्ण सिंह, तेजपाल यादव , ब्रम्हजीत,जाबिर कुरेशी, शहीद खान ,अबरार अहमद, रिजवान ,मंजूर अहमद ,गीता देवी ,दर्शनी देवी ,आयशा बेगम, मुन्नीलाल ,रंजीत सिंह, जयकुमार ,कमलेश्वरी पंडित, राम किशन गुप्ता, अनिल राय ,इंद्रजीत सिंह, आर एस भंडारी, सुलेमान, दिलदार ,इरफान , मंजू देवी, होशियारी ,बसंती ,नीलम, ज्योति ,सुनीला ,ज्ञानती, आदि बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बी के सिंह
जिला सचिव
गाजियाबाद