वामदलों के आह्वान पर पेट्रोल, डीजल और खाद्य तेल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ तथा स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट बढ़ाने, 7500 रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता देने, राशन किट में दाल, तेल, चीनी, आदि शामिल करने की मांग को लेकर आज दिल्ली के विभिन्न इलाकों सहित गाज़ियाबाद व नोएडा में सीपीआई(एम) कार्यकर्ताओं द्वारा मांगो के समर्थन में प्लेकार्ड व झंडा बैनर के साथ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए।
दिल्ली में बादली इंडस्ट्रीयल ऐरिया-बवाना- शाहबाद डेयरी बाहरी दिल्ली, जहाँगीरपुरी – भलस्वा – मुकंदपुर – वजीरपुर जे जे कॉलोनी उत्तरी दिल्ली, मंगोलपुरी उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिणपुरी साउथ दिल्ली, महिपालपुर – कुसुमपुर साउथ-वेस्ट दिल्ली और शाहदरा पूर्वी दिल्ली के अलावा गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यालय से अम्बेडकर रोड पर मालीवाडा चौक तक जलूस निकाला गया इसके अलावा झंडापुर साइट 4 साहिबाबाद में, मुस्तफाबाद लोनी, मोदीनगर, काशीराम योजना प्रताप विहार आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। तथा नोएडा में भंगेल फेज- 2, नोएडा युसुफपुर चकशाहवेरी, ए-2 सेक्टर- 8, नोएडा बांस बल्ली मार्केट एवं नोएडा के बरोला सेक्टर- 49 (नजदीक बुद्ध बाजार) में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए।
आज के प्रदर्शन की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:-
* पेट्रोल-डीजल एवं गैस की बढ़ी कीमतों को तुरंत वापस लो।
* बढ़ती महंगाई पर रोक लगाओ।
* खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमतें कम करो।
* बिना राशन कार्ड वाले जरूरतमंद सभी लोगों को मुफ्त राशन दो।
* गैर आयकर दाता सभी परिवारों को 7500 रुपए प्रति माह आर्थिक सहायता दो।
* राशन में दाल,चीनी, तेल आदि सभी आवश्यक चीजें शामिल करो और सभी को राशन की किट दो।
जारीकर्ता
के. एम. तिवारी
राज्य सचिव, सीपीआई(एम) दिल्ली