केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे द्वारा प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचल दिए जाने की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही के खिलाफ आज दिल्ली स्थित उत्तरप्रदेश भवन पर सीपीआई(एम) और जन संगठनों की राज्य कमेटी ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।
इस घटना से भाजपा का असली चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है। अन्नदाताओं के खिलाफ बर्बर कार्यवाही एवं जनतांत्रिक आंदोलन को कुचलने की कोशिश को माफ नहीं किया जा सकता। देश भर में आंदोलन को और तेज कर इसका जवाब दिया जाएगा।
प्रदर्शन में सीटू, जनवादी महिला समिति, जनवादी नौजवान सभा, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, अखिल भारतीय किसान सभा एवं अन्य जनसंगठनों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव आशा शर्मा एवं दिल्ली राज्य सीटू अध्यक्ष वीरेंद्र गौड़, एसएफआई राज्य सचिव प्रीतिश मेनन और जनवादी नौजवान सभा के राज्य सचिव अमन सैनी ने किया। प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर मंदिर मार्ग थाने ले गयी।
इसके साथ गाजियाबाद में सीपीआई(एम) जिला कमेटी के द्वारा इस बर्बरतापूर्ण कार्यवाही के विरोध में एक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया और इसके साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन का नेतृत्व सीपीआई(एम) जिला कमेटी के सचिव ब्रजेश सिंह ने किया। नोएडा की लोकल कमेटी की तरफ से एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
Activists of the All India Kisan Sabha (AIKS), AIDWA, CITU, DYFI and SFI organised a demonstration at UP Bhavan today to demand immediate arrest and prosecution of those responsible for the deliberate and diabolical mowing down 4 kisans in Lakhimpur Kheri yesterday. The protest was led by Krishna Prasad, National Treasurer of AIKS, Asha Sharma, State Secretary, of AIDWA, State CITU President Virendra Gaur, SFI State Secretary Pritish Menon and DYFI State Secretary Aman Saini. The protesters were arrested by Delhi Police and taken to Mandir Marg police station.
In Ghaziabad the CPI(M) District Committee organised a demonstration at the office of the District Magistrate against this barbaric incident. A memorandum was given to the DM demanding strict action against the perpetrators of this crime. The protest was led by Brijesh Singh, secretary of the CPI(M) district committee.
A memorandum was submitted to the City Magistrate on behalf of the CPI(M) local committee in Noida.
The real character and face of BJP has been exposed by this heinous crime. Such cowardly attempts to crush the historic and on-going kisan movement will be answered by intensifying the movement across the country.
K. M. Tiwari
Secretary,
Delhi State Committee
CPI(M)