पोलिट ब्यूरो सदस्य कामरेड बृंदा कारत के नेतृत्व में राज्य सचिवमंडल सदस्य नत्थू प्रसाद, आशा शर्मा, सुबीर बनर्जी तथा दक्षिण-पश्चिम दिल्ली लोकल कमेटी के सदस्यों समेत पार्टी का प्रतिनिधी मंडल दिल्ली कैंट के नांगली गांव में 9 साल की उस बच्ची के परिवार के साथ मिला, जिसका बर्बर बलात्कार, हत्या कर दी गई और उसकी लाश को जबरन जला दिया गया। बच्ची के मां-बाप पुराने नांगली क्षेत्र में कूड़ा इकट्ठा करने का काम करते हैं।
बच्ची की मां ने प्रतिनिधीमंडल को कहा कि वो शम्सान गृह के वाटर कूलर से पानी भरने गई थी और जब बहुत देर तक वो वापस नहीं लौटी तब वह बाहर उसे ढूंढने गई। बच्ची मृत पड़ी हुई थी और उसके होंठ कटे हुए, जीभ नीला और आंखे खुली हुई थी। शम्सान गृह के पुजारी ने मां से कहा कि बच्ची को वाटर कूलर का इस्तेमाल करते हुए बिजली का झटका लग गया है तथा उसे पुलिस को यह करके बुलाने से मना कर दिया कि इससे दिक्कतें आएंगी। पुजारी ने न केवल गेट में ताले लगा दिए बल्कि बच्ची की लाश को मां की चीख-पुकार के बावजूद जबरन जला दिया।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है। यह घटना छोटे बच्चों और महिलाओं पर बर्बर घटनाओं की कड़ी का हिस्सा है, जिसके पीछे वो महिला-विरोधी शक्तियां हैं जो हिन्दूत्व की मजबूती से लगातार मजबूत होती जा रही हैं।
प्रतिनिधी मंडल ने बच्ची के परिवार को न्याय की लड़ाई में हर मदद का भरोसा दिया। सभी दोषियों पर आईपीसी की उचित धारा लगाते हुए फास्ट-ट्रैक कोर्ट के जरिए जल्द-से-जल्द सजा दी जानी चाहिए। दिल्ली सरकार ने परिवार को 10 लाख की सहायता देने की घोषणा की है, पर राजधानी में कानून-व्यवस्था के लिए मुख्य तौर पर जिम्मेदार होने के चलते केन्द्र सरकार को परिवार को आर्थिक सहायता देने की जिम्मेदारी लेनी होगी।
Press-Release
5th August 2021
A delegation led by Polit Bureau member Brinda Karat and comprising of State secretariat members Nathu Prasad, Asha Sharma, Subir Banerjee and leaders of the South-West Delhi Local Committee visited the family of the 9 year old girl child who was brutally raped, murdered and forcefully cremated in Nangli village of the Delhi Cantonment area. Girl lived with her parents, who work as rag pickers, in the Old Nangli area
Mother of the child told the delegation that the girl had gone to collect water from the water cooler installed at the crematorium and she stepped out to see why the girl was taking unusually long to fill water. She found the girl lying dead with lips torn, tongue turned blue and eyes open. Priest of the crematorium told her that the girl had been electrocuted while she was filling water and also desisted her from calling police, since that would delay the cremation. Priest not only locked the gates of the crematorium, but also forcefully cremated the girl’s body, in spite of pleads and screams of the mother.
Delhi Police which directly comes under the Central Home Ministry is responsible for the deplorable state of law and order situation in the national capital. Incident is in a series of brutal crimes against young children and women by anti-women forces which have been emboldened ever since Hindutva has gained control in every sphere of society.
Delegation assured the girl’s family of every support in their fight for justice. We demand that speedy justice be given through a fast-track court and slapping appropriate sections of IPC against the culprits. Delhi government has announced a compensation of Rs. 10 lakh to the family; however, Central government being primarily responsible for law and order situation in the capital must take the responsibility and provide additional compensation to the family.