दिल्ली आगमन पर केरल के मुख्यमंत्री और जनप्रिय नेता काॅमरेड पिनरायी विजयन का सीपीआई(एम) दिल्ली राज्य कमेटी द्वारा भव्य स्वागत।

केरल में एलडीएफ सरकार के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में फिर से निर्वाचित होने के बाद उनके दिल्ली आने पर सीपीआई (एम) दिल्ली राज्य कमेटी ने स्वागत समारोह का आयोजन किया ।

सीपीआई (एम) दिल्ली राज्य कमेटी और जनसंगठनों- सीटू, जेएमएस, डीवाईएफआई, एसएफआई, डीएसएमएम, जनसंस्कृति और एडवा के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित पांच परिवारों ने काॅमरेड विजयन से भेंट की और उनको दुबारा मुख्यमंत्री निर्वाचित होने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगा पीडितों के राहत और पुनर्वास कार्य के लिए केरल के लोगों द्वारा किए गए आर्थिक योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

सीपीआई (एम) दिल्ली राज्य कमेटी और अन्य जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया। केरल भवन में इस स्वागत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए काॅमरेड पिनाराई ने कहा कि केरल में करोना महामारी के चलते राज्य की अर्थव्यवस्था डांवां डोल हो चुकी थी लेकिन एलडीएफ सरकार ने जन कल्याण की नीतियों को जारी रखा। जिसके चलते केरल की जनता ने चार दशक के बाद एलडीएफ सरकार को दुबारा निर्वाचित किया।

सीपीआई(एम) पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात ने स्वागत समारोह में बोलते हुए जोर देकर कहा कि सबसे खराब बाढ़ और कोरोना महामारी के बीच एलडीएफ सरकार ने चुनावी घोषणापत्र में किए गए 600 वादों में से 570 को पूरा करने का काम किया और पूरे देश के लिए एक वाम विकल्प माॅडल पेश किया। दिल्ली राज्य सचिव कॉमरेड के एम तिवारी ने उस समारोह की अध्यक्षता की। सीपीआई(एम) पोलित ब्यूरो की सदस्य कॉमरेड बृंदा करात ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

The CPI (M) Delhi State Committee organised a reception for Com. Pinarayi Vijayan, Chief Minister of the LDF government in Kerala upon his coming to Delhi after getting re-elected. The representatives from the CPI(M) Delhi State Committee and mass organisations like CITU, JMS, DYFI, SFI, DSMM, Jansanskriti and AIDWA (Centre) participated in the program. Five persons from families affected by the communal violence in North-East Delhi also greeted Com. Pinarayi. Thanking him for the monetary contributions made by the people of Kerala towards riot-relief work in N-E Delhi. The CPI (M) Delhi state committee and other mass organisation presented bouquets to Com. Pinarayi Vijayan during the reception. In reply to the reception Com. Pinarayi said the LDF government in Kerala would continue with the pro-people alternatives in spite of the heavy toll on the state’s economy by the pandemic. Com. Prakash Karat, Member, Polit Bureau while speaking at the reception stressed that the LDF government could fulfil 570 out of the 600 promises made in the manifesto amidst the worst floods and pandemic and charted a left alternative for the whole nation. Com. KM Tiwari, Delhi State Secretary presided over the function in which Com. Brinda Karat, Member, CPI(M) Polit Bureau also participated.

KM Tiwari
Secretary, Delhi State Committee