सीपीआई (एम) दिल्ली राज्य कमेटी ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लॉक-डाउन से प्रभावित मजदूरों एवं हमदर्दों को राशन एवं अन्य सहायता पहुँचाने का काम किया। कम समय और सीमित संसाधनों के बावजूद बुलंद हौसलों के साथ इस काम को अंजाम दिया गया।

गाजियाबाद जिला कमेटी

सीपीआई(एम) दिल्ली राज्य कमेटी के फैसले के अनुसार गाजियाबाद जिला कमेटी द्वारा कोरोना काल के दूसरे चरण के दौर से प्रभावित व जरूरतमंद लोगों को खाना घर-घर पहुंचाने के लिए ‘एकजुटता एव राहत कमेटी’ का गठन किया गया। उक्त कमेटी द्वारा ‘लाल झंडा रसोई’ शुरु की गयी। कमेटी द्वारा 5 जून 2021 से 11 जून 2021 तक शहीद कामरेड सफदर हाशमी स्मारक स्थल पर रसोई का संचालन किया गया। लाल झंडा रसोई से रोजाना लगभग 250 से 300 पैकेट खाना बनाकर झंडापुर, कड़कड़ मॉडल, अर्थला, संजय कॉलोनी, नीलमणि कॉलोनी, प्यारेलाल कॉलोनी, न्यू हिंडोन बिहार, काशीराम योजना, प्रताप विहार, विजयनगर, मुंबई योजना, दीनदयाल पुरी,  नंद ग्राम, कमला नगर झुग्गी सिहानी में जरूरतमंद लोगों को राशन के पैकेट रोजाना वितरित किए गए। इसके साथ ही स्मारक स्थल पर आने वाले लोगों को खाना खिलाया गया,  कुल 1625 पैकेट खाने के बांटे गए। इसके अलावा लोनी क्षेत्र में 30 परिवारों को राशन वितरित किया गया। खाना व राशन बांटते समय आम लोगों से अच्छा रिस्पांस मिला। इस संदर्भ में प्रिंट मीडिया ने रोजाना खबर छापी। 62 लोगों को राशन किट दिया गया।

नोएडा

26 लोगों को राशन किट से सहायता की गई।

कारोलबाग लोकल कमेटी

कोरोना महामारी के दोरान करोलबाग लोकल कमेटी ने पीड़ित परिवारों एवं लॉकडाउन के कारण साधनहीन परिवारों को आर्थिक सहायता एवं खाने का सामान वितरित किया। इन्द्रपुरी में लगातार 4 दिन 150 लोगों को खाने का पैकेट वितरित किया गया।  इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के कर्मचारी साथियों- अरूणा कुमार, रोहित आदि के सहयोग से 30 परिवारों को राशन किट वितरित किया गया। पार्टी के आह्वान पर मानक पुरा में सामुहिक रसोई कार्यक्रम चलाया गया जिसमें 100-125 लोगों को सप्ताह भर खाना वितरित किया गया। इसके अलावा 30 जरूरतमंद परिवारों को 3 महीने के लिए 2500/- देने की व्यवस्था की गई । इस आयोजन में सचिव मण्डल के साथी नत्थू प्रसाद ने अग्रणीय भूमिका निभाई। इस तरह के राहत कार्यों को आगे भी जारी रखने की योजना साथियों ने बनाई है। 10 परिवार को राशन किट दिया गया।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकल कमेटी

20 दंगा पीड़ित परिवारों को राशन किट दिया गया। सोनिया विहार में 16 परिवारों को राशन किट दिया गया। नत्थू कॉलनी में 13 लोगों के लिए राशन किट दिया गया।

साउथ वेस्ट

पैंतालिस परिवारों को राशन किट, सात संगठन के लोगों को 2500 से 5000 तक आर्थिक सहायता दी।

उत्तरी दिल्ली

25  लोगों को राशन किट दिया गया।

बाहरी दिल्ली

41 लोगों को राशन किट, एक साथी जिनकी मृत्यु हो गई थी उनके परिवार को 29500 रुपये की आर्थिक सहायता की।

जन नाट्य मंच

जन-नाट्य मंच के सहयोग से 23 मृतक परिवारों को 10 हजार रुपये प्रति महीने तीन महीने तक देने का महत्त्वपूर्ण काम किया गया। अभी तक दो किश्त दिए जा चुके हैं।