

बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और सांप्रदायिकता के खिलाफ सीपीआई(एम) दिल्ली राज्य कमेटी ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य सचिव कॉमरेड के एम तिवारी ने बढ़ती मंहगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। कॉर्पोरेट टैक्स में भारी छूट और पूँजीपतियों के कर्ज को माफ करने के कारण सरकार का खजाना खाली हो गया है। अब उसकी भरपाई के लिए एक तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की जा रही है, जिसके कारण सभी बस्तुओं की कीमत बढ़ रही है। एक के बाद एक सरकारी उपक्रमों को बेचने की नीति को मौद्रिकरण कहा जा रहा है। जनता के लिए यह सरकार आपदा और पूँजीपतियों के लिए अवसर प्रदान कर रही है। इस स्थिति से ध्यान बँटाने के लिए विभाजनकारी सांप्रदायिक मुद्दों को तेजी से उछालने का काम किया जा रहा है। सांप्रदायिकता की सबसे बड़ी मार मजदूर वर्ग पर पड़ता है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की मजदूर विरोधी नीति पर हल्ला बोलते हुए उन्होंने राशन कार्ड में की गई जबरदस्त कटौती को उजागर किया। दिल्ली सरकार स्थायी नौकरियों में भर्ती नहीं कर रही है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने इलाकों में जाकर मोदी और केजरीवाल सरकार की नीतियों का पर्दाफास करें। प्रदर्शनकारियों को सचिव मण्डल के सदस्य कॉमरेड पुष्पेंद्र ग्रेवाल, अनुराग सक्सेना, आशा शर्मा, सुबीर बनर्जी एवं अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। बारिस के बावजूद प्रदर्शन में 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए।
इसके साथ ही गाजियाबाद और नोएडा में भी प्रदर्शन किया गया।
के एम तिवारी
सचिव, दिल्ली राज्य कमेटी


Press Release
16th September 2021
A Protest demonstration was organized in Jantar Mantar today by the CPI (M) Delhi State Committee as culmination of the fortnight long campaign against increasing price rise, unemployment and communalism. State secretary Comrade K.M. Tiwari, addressing the demonstration, said that it is the economic policy of Modi government which is responsible for the sky-rocketing rise in prices of all items of daily use. Government’s coffer is becoming empty due to huge concessions in corporate tax and tax rebates for the big business. Prices of petrol and diesel are being increased on a daily basis. The policy of selling public sector units one after another is being called monetization. This government is creating tragedies for the masses and opportunities for the corporates.
Communal polarization is used being as a tool of diverting the attention from these issues. Working Class bears the brunt of the attack of communalism. He underlined the massive cuts made in the number of ration cards by the AAP government of Delhi and lambasted it for its anti- working class policies. Delhi government has stopped recruitments for permanent positions. He appealed the protesters to go to the localities and expose the policies of Modi and Kejriwal government. Demonstration was also addressed by state secretariat members Comrade P.M.S. Grewal, Anurag Saxena, Asha Sharma, Subir Banerjee and others. More than 500 people joined the demonstration in spite of heavy rains. Similar demonstrations were also held in Ghaziabad and Noida.
K.M. Tiwari,
Secretary,
Delhi State Committee