सीपीआई(एम), सीटू, व जनवादी महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने
नोएडा के सेक्टर 67 बहलोलपुर में आगजनी की घटना से प्रभावित लोगों के बीच भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की गौतम बुद्ध नगर जिला कमेटी की तरफ से खाद्य-सामग्री का वितरण किया गया। पार्टी के जिला सचिव मदन प्रसाद के नेतृत्व में सीपीआई(एम) के कार्यकर्ताओं व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, वरिष्ठ नेता भरत डेंजर, महेंद्र पाल सिंह, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष चंदा बेगम इस अभियान में शामिल हुईं। सीपीआई(एम) की गौतम बुद्ध नगर जिला कमेटी ने जिला प्रशासन द्वारा घोषित मदद को शीघ्र वितरित करने के मांग के साथ ही जिला प्रशासन से तुरंत लोगों के रहने की अस्थाई व्यवस्था एवं अन्य जरूरी मूलभूत जन सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की।