
कर्दमपुरी में दिल्ली राहत एकजुटता एवं पुनर्वास कमेटी और सीपीआई(एम) दिल्ली राज्य कमेटी की तरफ से दंगा पीड़ित परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति की दूसरी किश्त दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपीआई(एम) पोलित ब्यूरो की सदस्य बृंदा करात ने दिल्ली पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े किए। उन्होंने पीड़ित परिवार के बच्चों की छात्रवृत्ति का दूसरा किश्त देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को इन परिवारों के पुनर्वास की योजना तैयार करनी चाहिए। सहायता और सहयोग से आगे पुनर्वास की जरूरत है। पीड़ित परिवार के बच्चों की पढ़ाई के लिए दिल्ली सरकार को छात्रवृत्ति योजना को लागू करें। जिन पीड़ित परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना है और न ही विधवा पेंशन मिल रहा है, दिल्ली सरकार तुरंत इस पर कार्यवाही करे।