


त्रिपुरा में भाजपा का आतंक और गुंडागर्दी नहीं चलेगी ।
सीपीएम के कार्यकर्ताओं और दफ्तरों पर हमला नहीं सहेंगे।
त्रिपुरा में जनवाद की हत्या बंद करो.
प्रेस विज्ञप्ति 10.09.2021
त्रिपुरा में सीपीआई (एम) के दफ्तरों व कार्यकर्ताओं के घरों पर भाजपा-आरएसएस के फासीवादी हमलों के खिलाफ़ सीपीआई (एम) की दिल्ली राज्य कमेटी द्वारा आज दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
विरोध प्रदर्शन का संचालन सीपीआई(एम) दिल्ली राज्य सचिव के.एम. तिवारी ने किया तथा सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई(एम) पोलिट ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात, व सीपीआई महासचिव डी. राजा ने धरने को संबोधित किया। इसके अलावा प्रदर्शन में सीपीआई(एम) पोलिट ब्यूरो सदस्य बृंदा करात, बी.वी राघवुलु, सुभाषिणी अली, नीलोत्पल बसु, सीपीआई(एम) केंद्रीय सचिवमंडल सदस्य जोगेंद्र शर्मा तथा राज्य सभा सांसद वी. शिवदासन भी शामिल हुए।
वक्ताओं ने इस बात को रेखांकित किया कि मुख्यधारा की मीडिया में सीपीआई(एम) और भाजपा-आरएसएस के बीच झड़प की तस्वीर दिखाई जा रही है। पर इसके उलट त्रिपुरा में जो हो रहा है वह भाजपा सरकार के जनविरोधी चरित्र के खिलाफ़ सीपीआई(एम) व जन संगठनों द्वारा आंदोलनात्मक गतिविधियों को कुचलने के मंसूबे से भाजपा-आरएसएस द्वारा चलाया जा रहा सुनियोजित दमन चक्र है। सीपीआई(एम) राज्य कमेटी दफ़्तर समेत ज़िलों में अनेकों दफ़्तरों, पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों, अखबारों और मीडिया के दफ्तरों पर पिछले कुछ दिनों में आजगनी और तोड़फोड़ की गई है। वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि त्रिपुरा का कम्युनिस्ट आंदोलन दमन के अनेकों दौर देख कर आगे बढ़ा है, और मौजूदा हमलों की भी जनता की एकता के बूते मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। त्रिपुरा में हिंसा के इस चक्र पर तुरंत लगाम लगाना होगा।
जंतर मंतर के अलावा ग़ाज़ियाबाद में 4 स्थानों और नोएडा में 1 स्थान पर भी आज प्रदर्शन हुआ।
चाहे केंद्र हो या फिर राज्यों की भाजपा सरकारें, कोविड के दौर में इनका जनविरोधी चेहरा सबके सामने आ चुका है। त्रिपुरा की जनता के साथ एकजुटता का मतलब ही पूरे देश में भाजपा-आरएसएस के जनवाद विरोधी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ संघर्ष तेज़ करने में है।
के.एम. तिवारी
सचिव
Press Release
Delhi State Committee of the CPI(M) organized a militant protest demonstration today at Jantar Mantar against the attack on CPI(M) offices in Tripura by the RSS-BJP. CPI(M) General Secretary Sitaram Yechury, Polit Bureau member Com. Prakash Karat and CPI National Secretary D Raja addressed the meeting which was held thereafter. The demonstration which was conducted by Com. KM Tiwari was attended by Polit Bureau members Brinda Karat, BV Raghavulu, Subashini Ali, Nilotpal Basu, Joginder Sharma (Member, Central Secretariat) and V Sivadasan (Member, Rajyasabha).
Speakers have underlined that mainstream media has given a wrong colour of CPI(M)-BJP clashes while the truth is that the BJP-RSS is trying to muzzle the mass movement initiated by the CPI(M) and its mass organisations against the anti-people BJP government in Tripura. Many CPI(M) offices including the state headquarters, houses of party activists and offices of media houses were attacked. They underlined that the Communist movement in Tripura has lived up to many such ruling class repression in the past and would transcend this as well with the support of the people. The repression must immediately stop the leaders said.
Besides Jantar Mantar, protests were held at 4 places in Ghaziabad and 1 place in Noida. The anti-people face of these BJP governments, whether central or states have got exposed before the people during the pandemic. Raising solidarity with the people of Tripura means raising the banner of protest against the anti-people policies of the BJP led governments throughout the country.