अम्बेडकर नगर के आम आदमी पार्टी से जीते हुए विधायक अजय दत्त एवं आम आदमी पार्टी अम्बेडकर नगर के अध्यक्ष अजय शुक्ल के द्वारा जारी पोस्टर जिसमें सावरकर की जयंती पर जनता को शुभकामनाएं दी गई हैं। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की दिल्ली राज्य कमेटी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपना रोष प्रकट किया है एवं साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति की निंदा करते हुए ऐसे पार्टी पदाधिकारियों एवं विधायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की है। पत्र एवं पोस्टर नीचे संलग्न है।
के एम तिवारी
सचिव
दिल्ली राज्य कमेटी
सीपीआई(एम)
-–——————————————-
आदरणीय अरविंद केजरीवाल जी,
राष्ट्रीय संयोजक,
आम आदमी पार्टी।
दिनांक: 1 जून 2021
महोदय,
बहुत खेद के साथ आपको सीपीआई(एम) की दिल्ली राज्य कमेटी की तरफ से पत्र लिखना पड़ रहा है। दिल्ली की जनता ने आरएसएस और भाजपा की साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की नीति को नकारते हुए भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का काम किया।
आज उसी आम आदमी पार्टी के अम्बेडकर नगर के विधायक अजय दत्त एवं अजय शुक्ल जो आम आदमी पार्टी अध्यक्ष अम्बेडकर नगर हैं – विनायक दामोदर सावरकर की जयंती मना रहे हैं। वही सावरकर जिसने जिन्ना से भी पहले धार्मिक-साम्प्रदायिक पहचान के आधार पर ‘दो राष्ट्र का सिद्धांत’ दिया था। जिसकी अगली कड़ी भारत-पाकिस्तान विभाजन की भीषण त्रासदी को सबने झेला। सावरकर आरएसएस की साम्प्रदायिक हिंदुत्ववादी विचारधारा के संस्थापकों में से थे। गांधी की हत्या के षड्यंत्र में उनको गिरफ्तार तक किया गया था। जेल से छूटने के लिए जिन सावरकर ने न जाने कितनी बार माफीनामा अंग्रेजों को भेजा। ऐसे सावरकर की जयंती मानते हुए जो पोस्टर जारी किया गया है वह इस पत्र के साथ संलग्न किया जा रहा है। सावरकर को ‘मां भारती का महान सपूत’ बताते हुए ‘प्रखर राष्ट्रवादी’ और ‘समर्पित समाज सुधारक’ कहा गया है। इस पोस्टर में आपके साथ मनीष सिसोदिया की भी तस्वीर लगायी गयी है। क्या आप सावरकर के राष्ट्रवाद में विश्वास करते हैं? क्या साम्प्रदायिकता के जहर को फैलाने वाला समाज सुधारक हो सकता है?
महोदय पहले भी एक विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा को जॉइन कर लिया है और उनकी भूमिका उत्तर-पूर्वी दिल्ली के साम्प्रदायिक हिंसा में सबको पता है। उन्हीं कपिल मिश्रा ने CAA और NRC के मामले में दिल्ली के अंदर हो रहे आंदोलन को सांप्रदायिक पहचान देने की कोशिश भी की।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की दिल्ली राज्य कमेटी आम आदमी पार्टी की तरफ से निकाले गए ऐसे पोस्टर की कड़े शब्दों में निंदा करती है और आपको आगाह करती है कि ऐसे साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उम्मीद है आप अम्बेडकर नगर के विधायक एवं अध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करेंगे।
धन्यवाद के साथ।
के एम तिवारी,
सचिव,
दिल्ली राज्य कमेटी, सीपीआई(एम)