
रंगपुरी पहाड़ी महिपालपुर के बंगाली बस्ती में कुछ दिनों पहले भीषण आग लग गई थी। भीषण आग के कारण सैकड़ों की संख्या में मेहनतकश परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए। सीपीआई(एम) की दक्षिण-पश्चिम लोकल कमेटी के साथियों ने महाबीर एनक्लेव से इकट्ठा करके सभी प्रभावित परिवारों को बर्तन, खाद्य सामग्री, बिस्तर के चादर आदि वितरित किए।